scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betulscn news india

लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी के दौरान बीमार पड़े शिक्षक को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग

Scn News India

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

भैंसदेही:- अध्यापक संघ भैंसदेही द्वारा तहसीलदार भैंसदेही को लोकसभा निर्वाचन की ड्यूटी के दौरान बीमार हुए शिक्षक राजू हरसूले को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग का ज्ञापन सौपा है । ज्ञापन में उल्लेख है कि विकासखंड भैंसदेही के प्राथमिक शाला बारामाचा में कार्यरत प्राथमिक शिक्षक राजू हरसुले की लोक सभा निर्वाचन मे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 129 मुलताई के मतदान केंद्र क्रमांक 254 एकीकृत माध्यमिक शाला गरव्हा में मतदान अधिकारी क्रमांक -3 पर ड्यूटी लगाई गई थी ।मतदान दिनांक 7 मई 2024 को वास्तविक मतदान प्रक्रिया शुरू होने के कुछ समय पश्चात ड्यूटी के दौरान शिक्षक राजू हरसूले के अचानक बीमार पडने से कमर के निचले हिस्सा सुन्नपन होने से उन्हें अपने दैनिक नित्य क्रम में भी परेशानी हो रही थी,

जिसकी सूचना पीठासीन अधिकारी द्वारा संबंधित सेक्टर अधिकारी को दी गई, सेक्टर अधिकारी द्वारा स्थानीय डॉक्टरों से पीड़ित शिक्षक का प्राथमिक उपचार करवाया गया किंतु शिक्षक का स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण उनके स्थान पर दूसरे शिक्षक की ड्यूटी लगाई गई ,साथ ही शिक्षक को मतदान केंद्र पर ही आराम करने की सलाह दी गई, किंतु शाम के समय पीड़ित शिक्षक की सामग्री जमा करने बनाए गए स्थल जेएच कॉलेज बैतुल में फिर अचानक स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने के कारण सूचना होने पर परिवार जनों ने स्वयं के खर्चे पर शिक्षक का इलाज करवाया गया तथा वर्तमान में वह अस्पताल में भर्ती होकर अपना स्वयं के खर्चे से इलाज करवा रहे हैं l

अध्यापक संघ द्वारा बताया गया कि शिक्षक की आर्थिक स्थिति कमजोर है डॉक्टरों द्वारा पीड़ित शिक्षक को किसी बड़े अस्पताल में इलाज करवाने की सलाह दी गई है.शिक्षक की आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह बड़े अस्पताल में इलाज करवाने में असमर्थ है उन्हें नियमानुसार निर्वाचन आयोग एवम शासन की ओर से पीड़ित शिक्षक को आर्थिक सहायता दिलाए जाने की मांग संगठन द्वारा की गई है ताकि वह अपना उचित इलाज कर सके.,

उल्लेखनीय है कि पीड़ित शिक्षक का अभी तक शासन की ओर से ना ही कोई इलाज कराया गया है और ना ही उन्हें किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी गई हैl ग्यापन सौपने वालों में अध्यापक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पटैया ,श्रीराम भुस्कुटे, शाकीर सिद्दीकी ,सुखदेव धोटे,कमलेश खंडाईत, श्यामराज सिंह बेस ,परसराम परते , गणेश पटेया ,मिश्रीलाल बामने, धनराज बेले, चंद्र प्रकाश हरसूले, शंकर लाल उईके ,कृष्ण राव तायडे ,रायसिंह वादिवा, सोहन सिंह सालामे, विकास पिपरदे, रमेश बेले, सुखदेव डागे ,राजू धोटे ,चंद्र किशोर वानखेड़े आदि शिक्षक उपस्थित थे.

GTM Kit Event Inspector: