दसवें के कार्यक्रम में खाना खाने से एक ही परिवार के 13लोगो की बिगड़ी हालत फुट पायजनिग से हुई बच्चे की मौत
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल – बैतूल बाजार के एक परिवार में अचानक उल्टी दस्त होने से अफरातफरी मच गई। पीड़ित परिजन रमेश माली से प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके परिवार के एक यूवक की मौत हो गई थीं।
जिसके बाद से परिवार के सदस्य एक ही साथ रहकर परिवार में खाना बना कर खा रहे थे। परंतु अचानक ही उनके परिवार के लोगो को उल्टी दस्त शुरू हो गए। जिसका इलाज भी वे लोग बैतूल बाजार के एक प्राइवेट चिकित्सक से कर वा रहे थे। परंतु परिवार के लोगो की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहाँ पर एक बच्चे की मौत हो गई और बाकीयो के इलाज जिला चिकत्सालय में चल रहा है।
आरएमओ डॉकटर रानू वर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार खराब भोजन खाने से इन लोगो की तबियत बिगड़ी है। एक बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई है जिसका पोस्टमार्डम किया गया है। डॉक्टर के अनुसार बाकियों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। मामला फ़ूड पाइजनिग का नजर आता है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।