वन विभाग की सतत कार्यवाही से ध्वस्त हुआ अवैध रेत खनन का जाल
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
- वन विभाग की सतत कार्यवाही से ध्वस्त हुआ अवैध रेत खनन का जाल
- मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दक्षिण वन मंडल ने अवैध खनन माफियाओं पर की बड़ी कार्यवाही
बैतूल। दक्षिण वन मंडल ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार और डीएफओ विजयान्नतम टी.आर.के मार्गदर्शन में दक्षिण वन मंडल के गश्ती दल को अवैध रेत का परिवहन कर रहे कई ट्रेक्टरों की जप्ती करने में सफलता मिली है। दक्षिण वन मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 29 मई 2024 को प्रातः 04:00 बजे वन परिक्षेत्र भैंसदेही (सामान्य) के अंतर्गत परिक्षेत्र सहायक वृत्त पलस्या के स्टॉफ द्वारा गश्ती की गई। गश्ती के दौरान रातामाटी बीट के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 1054 में अवैध रेत उत्खनन कर रेत परिवहन करते ट्रेक्टरों को देखा गया। ट्रेक्टर चालकों ने तेजी से ट्रेक्टरों को भगा लिया, लेकिन स्टॉफ ने सूचना देकर कार्रवाई जारी रखी। प्राप्त सूचना के आधार पर परिक्षेत्र अधिकारी ने तुरंत अधिनस्थ स्टॉफ को भेजा, जिसके परिणामस्वरूप कई ट्रेक्टरों की जप्ती की गई।
प्रकरण क्रमांक 01
29 मई 2024 को प्रातः 05:15 बजे भैंसदेही से भीमपुर मार्ग पर गाडागोहान जोड़ के समीप आयसर कंपनी का ट्रेक्टर (क्रमांक एमपी 48-ए ए 3689) और ट्राली बिना नंबर के मय 3.50 घन मीटर रेत सहित पकड़ा गया। वाहन चालक कुलदीप व. भुता (उम्र 16 वर्ष) का वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
प्रकरण क्रमांक 02
29 मई 2024 को प्रातः 05:25 बजे गाडागोहान जोड़ के समीप न्यू हालेण्ड 3600-2 (क्रमांक एमपी48-जेड बी 0231) और ट्राली बिना नंबर के मय 4.50 घन मीटर रेत सहित पकड़ा गया। वाहन चालक श्याम व. सोमा अखण्डे (उम्र 23 वर्ष) का वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
प्रकरण क्रमांक 03
29 मई 2024 को प्रातः 05:30 बजे गाडागोहान जोड़ के समीप न्यू हालेण्ड 3600-2 (क्रमांक एमपी 48-जेडडी 5571) और ट्राली बिना नंबर के मय 4.30 घन मीटर रेत सहित पकड़ा गया। वाहन चालक विजय व. घन्सु छितकारे (उम्र 17 वर्ष) का वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
प्रकरण क्रमांक 04
29 मई 2024 को प्रातः 05:30 बजे गाडागोहान जोड़ के समीप सोनालिका डीआई-50 बिना नंबर और ट्राली बिना नंबर के मय 4.50 घन मीटर रेत सहित पकड़ा गया। वाहन चालक विजय व. दयाराम बघेल (उम्र 23 वर्ष) का वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
प्रकरण क्रमांक 05
19 मई 2024 को दोपहर 01:48 बजे रातामाटी के कक्ष क्रमांक पी.एफ. 1054 में स्वराज 744 (क्रमांक एमपी 48-एए 7001 मय 2.432 घन मीटर रेत सहित पकड़ा गया। आरोपी आशीष व. भाऊजी बारस्कर (उम्र 32 वर्ष) को न्यायिक हिरासत में लिया गया है। वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1086/63 दर्ज कर जांच जारी है।
— इन अधिकारी, कर्मचारियों की रही प्रमुख भूमिका–
इस जप्ती में वन विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनमें ओमप्रकाश हारोडे परिक्षेत्र सहायक भैंसदेही, प्यारेलाल पवार परिक्षेत्र सहायक चिचोलीढाना, संजय पाण्डे वनरक्षक बीटगार्ड रातामाटी, विनोद रघुवंशी वनरक्षक बीटगार्ड राक्सी, कृष्णकुमार ठाकुर वनरक्षक बीटगार्ड सायगोहान, मुकेश धुर्वे वनरक्षक बीटगार्ड खामला, तितरिया सोलंकी वनरक्षक बीटगार्ड भादूगांव, दिनेश धुर्वे, वनरक्षक बीटगार्ड गाडागोहान, उमेश उईके वनरक्षक बीटगार्ड कुकडी, राजू पठारिया वनरक्षक बीटगार्ड देडपानी, नितिन कुमार वनरक्षक बीटगार्ड धार पवन सिंह ठाकुर वनरक्षक बीटगार्ड बडगांव, जीवनधर झाड़े वनरक्षक बीटगार्ड कोरडी, केशो इवने वनरक्षक बीटगार्ड ढोकना, मुकेश कुमार बामने वनरक्षक बीटगार्ड सरांडी, अभिषेक उपाध्याय वनपाल परिक्षेत्र सहायक पलस्या और संजय पाण्डे वनरक्षक बीटगार्ड रातामाटी शामिल हैं। वनमंडल के सतत प्रयासों की सराहना की जा रही है।