*छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट* -भीषण गर्मी और लू के बीच मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में बारिश के आसार
*छत्तीसगढ़ मौसम अपडेट* CG Weather Update: भीषण गर्मी और लू के बीच मिलेगी राहत, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में बारिश के आसार
CG Weather Update: इन दिनों पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ भी प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है और लू का प्रकोप लगातार जारी है। राहत वाली बात यह है कि सोमवार से अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला भी शुरू होने के आसार है।
HIGHLIGHTS
मौसम विभाग ने आज के लिए 21 जिलों में लू की चेतावनी
45.7 डिग्री सेल्सियस के साथ रायपुर रहा सर्वाधिक गर्म
बस्तर में हल्की बारिश की संभावना
रायपुर – इन दिनों पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ भी प्रचंड गर्मी की मार झेल रहा है और लू का प्रकोप लगातार जारी है। राहत वाली बात यह है कि सोमवार से अधिकतम तापमान में गिरावट के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला भी शुरू होने के आसार है। साथ ही अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक बस्तर संभाग के जिलों के कुछ क्षेत्रों में वज्रपात के साथ अंधड़ चलने की संभावना है,साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी होगी। हालांकि शनिवार को भी प्रदेश में लू का कहर जारी रहा, मौसम विभाग ने तो रविवार के लिए भी प्रदेश के 21 जिलों में लू की चेतावनी दी है।
छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में लू की चेतावनी
इन जिलों में रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, शक्ती, सरगुजा, कोरबा, बलौदाबाजार, दुर्ग सहित 21 जिले है। विभाग का कहना है कि इसे देखते हुए लोगों को घर से निकलते समय लू से बचने के उपाय करने चाहिए और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने के साथ ही शरीर को पूरी तरह से ढंककर रखें।
शनिवार को प्रदेश भर में रायपुर सर्वाधिक गर्म रहा, यहां का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा,लेकिन उसके बाद से अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी। इससे गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी। हल्की बारिश व अधिकतम तापमान में गिरावट से लोगों को राहत मिलेगा।
सोमवार से प्रदेश में बढ़ेगी वर्षा की मात्रा
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश से पश्चिमी असम तक 1.5 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते है। सोमवार 3 जून से प्रदेश में बारिश की मात्रा और क्षेत्र दोनों बढ़ेगा।