आज शाम सवा सात बजे तीसरी पारी के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे मोदी, इन्हे मिल सकती है कॅबिनरत में जगह
नरेंद्र मोदी कल रविवार 09 जून को शाम सवा सात बजे तीसरी पारी के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। उनके मंत्रिमंडल में इन संभावित नामो को शामिल करने को लेकर चर्चाएं आम हैं। सूत्र बताते है की मंत्री मंडल जाति के आधार पर नहीं होगा। क्षेत्रीय संतुलन पर ज्यादा जोर दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, नरेंद्र मोदी के साथ करीब 52 से 55 मंत्री शपथ ले सकते हैं. जिसमें 19 से 22 कैबिनेट और करीब 33 से 35 राज्यमंत्री हो सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि टीडीपी, जेडीयू, एलजेपी समेत आरएलडी, जनसेना, जेडीएस और अपना दल एनडीए के घटक दल के रूप में सरकार में शामिल हो सकते हैं।
मोदी सरकार के ये हो सकते हैं संभावित चेहरे
यूपी से
राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद, एसपी सिंह बघेल, पंकज चौधरी.
गुजरात से
अमित शाह, मनसुख मंडाविया.
एमपी से
ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान.
हरियाणा से
राव इंद्रजीत, कृष्णपाल गुर्जर, मनोहर लाल खट्टर.
राजस्थान से
अर्जुन मेघवाल, भूपेंद्र यादव
महाराष्ट्र से
नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, नारायण राणे
ओडिशा से
वैजयंत पांडा, अपराजिता सारंगी
इनके नाम पर भी है चर्चा
एस. जयशंकर, जेपी नड्डा, डॉ. जितेन्द्र सिंह, अश्वनी वैष्णव, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, विप्लव देब, सर्वानंद सोनेवाल, हरदीप पुरी, तापिर गांव, संजय बंडी/ जी किशन रेड्डी, प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदजले, पीसी मोहन और राजीव चंद्रशेखर.