scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

जिला स्रोत समन्वयक जितेंद्र भनारिया ने संभाला बैतूल डीपीसी का पदभार

Scn News India

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

  • जिला स्रोत समन्वयक जितेंद्र भनारिया ने संभाला बैतूल डीपीसी का पदभार
  • शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया गर्मजोशी से स्वागत

बैतूल। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई शुरुआत करते हुए, जिला स्रोत समन्वयक जितेंद्र भनारिया ने बुधवार 12 जून को डीपीसी का पदभार संभाला। इस अवसर पर शिक्षक और कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। श्री भनारिया ने अपने संबोधन में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्वागत समारोह में राजकुमार राठौर, रवि सरनेकर, राजेंद्र कटारे, धनराज पाटील, संतोष मरस्कोले, गोकुल झरबडे, रवि अतुलकर, गुणवंत खातरकर, और छिंदवाड़ा से आए अरविंद भट्ट शामिल थे। सभी ने पुष्पगुच्छ देकर डीपीसी का स्वागत किया और उनके नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। डीपीसी ने अपने स्वागत में सभी उपस्थित शिक्षकों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह बैतूल जिले की शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की, ताकि शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुआ जा सके।

GTM Kit Event Inspector: