scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

घोड़ा डोंगरी स्टेशन पर सारणी तरफ लिफ्ट लगाने की उठी मांग

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

1–सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने घोड़ाडोंगरी स्टेशन प्रबंधक से की भेंट

घोड़ा डोंगरी रेलवे स्टेशन पर आमजन एवं राहगीरों की की जन सुविधा के लिए मांग उठने लगी इन्हीं कुछ विषयों को लेकर सतपुड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष अरविंद सोनी ने घोड़ा डोंगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सोहनलाल मीना से भेंट कर उन्हें सतपुड़ा व्यापारी संघ की मांग से अवगत कराया की घोड़ा डोंगरी स्टेशन को सबसे ज्यादा राजस्व बगडोना शोभापुर पटाखेडा एवं सारणी से प्राप्त होता है और इस तरफ से जो भी राहगीर आते हैं उन्हें रेलवे ब्रिज से प्लेटफार्म पर पहुंचने के लिए बहुत सीढ़ियां चड़नी पड़ती है एवं कई यात्रियों के पास सामान भी होने के कारण अक्सर उन्हें बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं ब्रिज के नीचे सारणी तरफ की रेलवे लाइन है जल्दबाजी में कई बार राहगीर इन्हीं रेलवे लाइन को पार कर प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं
इस क्षेत्र के निवासी एवं राहगीरों को और असुविधा न हो इसलिए रेलवे स्टेशन से सारणी की तरफ जहां टैक्सी स्टैंड बना है उक्त स्थान पर लिफ्ट लगना बहुत आवश्यक है व्यापारी संघ की इस मांग पर प्रबंधक द्वारा भी सहमति जताई गई एवं उन्होंने बताया कि यह सब योजना में है और जल्द ही सारणी पाठखेड़ा की ओर बनी अस्थाई टैक्सी स्टैंड के पास लिफ्ट लगाने के कार्य को क्रियान्वित किया जाएगा ताकि यात्रियों को असुविधा न हो

GTM Kit Event Inspector: