scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

158 प्रकरणों पर एडीएम श्रीवास्तव ने की जनसुनवाई अधिकारियों ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Scn News India

jansunvai

ब्यूरो रिपोर्ट 
बैतूल-एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान 158 प्रकरणों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। एडीएम के साथ संयुक्त कलेक्टर श्री अनिल सोनी, एसडीएम श्री राजीव कहार ने अन्य अधिकारियों के साथ आवेदनों की समीक्षा कर संबंधितो को समय सीमा में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बबूल के विशाल वृक्ष चोरी
पांढुरना निवासी विकट सिंह चौहान द्वारा कलेक्टर को संबोधित शिकायत में ग्राम खापा उमरिया स्थित उनकी पैतृक भूमि पर लगे 2 बबूल के वृक्ष चोरी जाने की नामजद शिकायत की। उन्होंने ग्राम खापा उमरिया के ग्राम कोटवार भोलाराम मोरले और आमला के ग्राम खरपड़ा निवासी उज्जैन सिंह पर ग्राम खापा उमरिया में स्वचलित आरी से 50-50 फीट ऊंचे 2 पेड़ काटकर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पौने दो से दो मीटर व्यास वाले इन बबूल के वृक्षों को 3 से 4 जून की रात्रि काटकर ले जाना बताया गया। एडीएम श्री राजीव नंदन ने तहसीलदार शाहपुर को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
नक्शा दुरुस्ती के दिए निर्देश
आठनेर तहसील के ग्राम सातनेर निवासी करमचंद बोरबन ने नक्शा दुरूस्ती करने की मांग की। आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम सातनेर प.ह.न.-08 के निवासी करमचंद बोरबन खसरा नं.301/2 रकबा 0.567 हे.शैलेन्द्र बोरबन खसरा नं. 301/6 रकबा 0.673 हे.जितेन्द्र बोरबन खसरा नं. 301/5 रकबा 1.00 हे. है। कुल रकबा 2.240 हे. संयुक्त नक्शा प.ह.न.-08 में स्थित है। आपसी बंटवारा अनुसार संयुक्त नक्शा संशोधन पंजी के अनुसार पटवारी द्वारा रिकार्ड में एवं ऑनलाईन नक्शा नहीं काटा है। बार-बार पटवारी को कहने पर भी नक्शा नहीं सुधारा गया। एडीएम ने अधिकारियों को उचित कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए।
कब्जा दिलवाए जाने की मांग
ग्राम लाखापुर निवासी रोशन यादव ने तहसीलदार बैतूल के आदेश के बावजूद भी जमीन का कब्जा नहीं मिलने की शिकायत की। आवेदन के माध्यम से बताया कि ग्राम लाखापुर निवासी आवेदक ने बताया कि उनकी जमीन पर मिश्री वल्द तिलक यादव द्वारा कब्जा कर लिया गया है। न्यायालय तहसीलदार बैतूल ने 25 जनवरी 2024 को कब्जा दिलवाए जाने आदेशित किया है। इसके अलावा राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी कमलेश देशमुख, यशवंत बटके, अनिल वर्मा, संदीप पंवार एवं संदीप चौरगढ़े को भी आदेशित किया गया। अनावेदक ने इसके पहले भी तहसीलदार के सामने यह कहा कि गेहूं की फसल काटने के बाद कब्जा छोड़ देगा, किन्तु उसके बाद अनावेदक ने जमीन पर मक्के की फसल बो दी है और ज्यादा जमीन पर फसल बोई है। आदेवक ने पुलिस द्वारा कब्जा दिलाए जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की। एडीएम ने तहसीलदार बैतूल ग्रामीण को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए है।