scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल में सम्पन्न हुआ प्रवासी पक्षीयो , का पहला समर बैंगलोर एवं इंदौर से आये बर्ड एक्सपर्ट

Scn News India

van

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल।(पक्षी सर्वे) सतपुड़ा पठार पर स्थित दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल विविध प्रकार के वन्यजीवों से समृद्ध है। वन, नदी, तालाब, खेत और मैदान विविध प्रकार के पक्षियों के लिए उपयुक्त आवास है, जिनमे बहुत बड़ी संख्या में पक्षी अपना बसेरा बसाते है। इनके अलावा कई पक्षी प्रजातियां लम्बी दुरी तय करके प्रवास पर जिले में मेहमान बन कर आते है।

वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.) की पहल पर बैतूल में पाए जाने वाले पक्षियों के बारे में और अधिक जानने के लिए इस वर्ष भी 19 जून से लेकर 24 जून, 2024 तक बैंगलोर एवं इंदौर से आये बर्ड एक्सपर्ट प्रवर मौर्य, विपुल लुनिया एवं टीम द्वारा दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल के विभिन्न परिक्षेत्रों आमला, ताप्ती, भैसदेही एवं सावलमेढ़ा (सा.) में पक्षी सर्वेक्षण किया गया, जिससे की स्थानीय पक्षियों के साथ साथ गर्मियों के मौसम में आने वाले प्रवासी पक्षियों को भी रिकॉर्ड किया जा सके। पक्षी सर्वेक्षण में दस्तावेजीकरण के लिए eBird एप्प का उपयोग किया गया। इस बार सर्वेक्षण के दौरान कुल 144 पक्षी प्रजातियों को रिकॉर्ड किया गया, जिसमे से कई पक्षी प्रजतियाँ ऐसी भी है जो मध्यप्रदेश में बहुत कम जगहों पर देखी गयी है। इनमें से 12 प्रजाति के पक्षी प्रवासी पक्षी है जो गर्मियों के मौसम में आ गए थे। कुक्कू परिवार के पक्षी दूसरे प्रजाति के पक्षियों के घोंसलों में अंडे देने के लिए जाना जाता है। कुक्कू परिवार के 08 • प्रजातियों को रिकॉर्ड किया गया। जिनमे बैंडेड बे कुक्कू और फोर्क टेल्ड ड्रॉगो कुक्कू भी शामिल है। इसके अलावा “वाटरकाक” हेयर क्रेस्टेड ड्रांगों” और “रडी-ब्रेस्टेड क्रेक” पक्षी इबर्ड पर बैतूल से पहली बार रिकॉर्ड किये गए है। इसके अलावा ओरिएण्टल प्रेटिनकोल प्रजाति के पक्षी छोटे बच्चों के साथ दिखाई दिए। जिससे पता चलता है की जिले के वेटलैंड्स इनके प्रजनन के लिए अनुकूल पर्यावास है। यह पक्षी भी बैतूल जिले से इबर्ड पर पहली बार रिकॉर्ड हुए है। 144 पक्षियों की इस सूचि में कुछ पक्षी ऐसे भी है जो आई. यु. सी. एन. की संकटग्रस्त प्रजतियों की सूचि में शामिल है।

वनमंडल द्वारा पहला पक्षी सर्वेक्षण पिछले वर्ष फरवरी 2023 में करवाया गया था, जिससे ठण्ड के मौसम में आने वाले प्रवासी पक्षियो को भी दर्ज किया गया था। पक्षी सर्वेक्षण के दौरान कुल 185 पक्षी प्रजतियों को रिकॉर्ड किया गया था।

इस सर्वेक्षण का उद्देश्य पक्षियों का बेसलाइन डेटा बनाने के साथ साथ पक्षियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। दक्षिण बैतूल (सा.) वनमंडल की योजना इस तरह के सर्वेक्षण नियमित अंतराल पर करवाते रहने की है। जिससे की पक्षियों का डाटा और समृद्ध किया जा सके।