scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

गायत्री प्रज्ञापीठ और विद्यापीठ में किया योग का आयोजन

Scn News India

भारती भूमरकर 

सारणी स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ तथा आदर्श गायत्री विद्यापीठ सारणी में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। गायत्री प्रज्ञा पीठ में प्रातः कालीन दैनिक यज्ञ कार्यक्रम के पश्चात गायत्री परिवार ट्रस्ट सारणी की ट्रस्ट मंडल सदस्य कुमारी कांति गुलवासे में सभी को योग ,प्राणायाम, सूर्य नमस्कार आदि के प्रायोगिक अभ्यास कराए।

इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भी योग दिवस के विषय में अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम में देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पानसे ट्रस्टी श्री प्रशांत पांसे ,श्रीमती राधा चिल्हाटे, श्रीमति वन्दना साहू, परिव्राजक आर के मालवीय , श्री जी आर धोटे, यादोराव चिल्हाटे रत्नमाला पांसे, हेमलता पांसे, साक्षी पचौरी, देविका माथनकर ,कालीपद मिस्त्री एवं अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
इधर आदर्श गायत्री विद्यापीठ में भी शालेय शिक्षक शिक्षिकाओ की मौजूदगी में विद्यालय के बच्चों ने योग किया। शिक्षक श्री महेश कुमार सोनी एवं श्री सुरेश जावलकर ने उन्हें योग के अभ्यास कराए तथा अन्य शिक्षकों ने योगासन प्राणायाम के लाभ बताते हुए अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।

GTM Kit Event Inspector: