scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Chindwara

अमरवाड़ा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश भारती ने भा. ज. प्रा. अ. दिनेश अंगरिया. के साथ एस डी एम कार्यालय पहुंच लिया नामांतरण वापिस

Scn News India

छिंदवाड़ा।छिंदवाड़ा जिले की विधानसभा अमरवाड़ा में इन दिनो उपचुनाव चल रहे हैं और कई समाज सेवियों में राजनितिक होड़ के चलते चुनाव लडने का जुनून सवार होते है । और वह किसी निर्दलीय उम्मीदवार बन कर चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाने कूद जाते है एक ऐसा ही ताजा मामलाइन दिनो अमरवाड़ा विधान सभा चुनाव से सामने आया निर्दलीय प्रत्याशी नरेश भारती ने चुनाव लडने नामात्रण दाखिल किया था।
परंतु नमंत्रण वापसी की तारीख करीब आते ही उन्होंने
भाजपा के आदीवासी नेता
मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय भारया जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया के अथक प्रयास से एवं लोक स्वास्थ्य यंत्री उपचुनाव की प्रभारी सुश्री संपत्तिया मार्गदर्शन से अपना नामांकन वापस लिया।
और उन्होनें बताया की उन्होनें नामत्रण वापसी का निर्णय बैगर किसी धाक दबाव के अपने स्वयं के विवेक से लिया है।