पीएम श्री एयर एंबुलेस की सुविधा लेने वाले पन्ना के प्रथम मरीज बने रामगोपाल तिवारी
प्रिय प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश सरकार ने आयुष्मान कार्डधारी रोगियों तथा दुर्घटना एवं प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को पीएम श्री एयर एंबुलेस की निःशुल्क सुविधा प्रदान की है, जिससे रोगियों एवं दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को समय पर उपचार सहायता मिल सके। पन्ना निवासी 70 साल के रामगोपाल तिवारी का आज सुबह ट्रक से एक्सीडेंट होने और गंभीर रूप से घायल होने पर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।
यहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें प्रारंभिक उपचार प्रदान किया गया एवं स्थिति गंभीर होने पर श्री तिवारी को खजुराहो से एयर एंबुलेस के माध्यम से भोपाल के लिए रवाना किया गया। कलेक्टेर सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन ने तत्काल समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर पीड़ित को भोपाल भेजने का प्रबंध किया। मरीज के परिजनों द्वारा निःशुल्क एवं तत्काल पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलने पर मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया गया।