29 जुलाई से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित हो रही “विशेष लोक अदालत”
ब्यूरो रिपोर्ट
उच्चतम् न्यायालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 को उच्चतम् न्यायालय में “विशेष लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत की सफलता हेतु पक्षकारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दौर में 12 जून 2024 से 04 जुलाई 2024 तक व्यक्तिगत/वर्चुअल माध्यम से प्री-सिटिंग आयोजित कर चर्चा की जा रही है। जिला न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर ने बताया है कि जिन पक्षकारों द्वारा प्रकरण में सहमति दी जा रही है उनके प्रकरण उच्चतम् न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई 2024 से 03 अगस्त 2024 तक आयोजित हो रही लोक अदालत में सुनवाई की जायेगी।