कलेक्टर के निरीक्षण के बाद एसडीओ पीएचई एवं सब इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस
ब्यूरो रिपोर्ट
कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर शहरी क्षेत्र में नालों की साफ़-सफ़ाई का निरीक्षण करने के साथ बैरसिया के ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर गौशाला, नल-जल योजना, नरेगा सहित अन्य शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बरसात को देखते हुए नालों की साफ – सफाई का जायजा लेने आज 1250 अस्पताल के पास स्थित नाले का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को नालों की नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश देने के साथ अधिकारियों को संभावित जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर अभी से कार्यवाही करने के निर्देश दिये जिससे जलभराव की स्थिति न बने।
कलेक्टर श्री सिंह ने मनीखेड़ी, गुनगा बैरसिया में गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला का संचालन एसएचजी के द्वारा कराने के साथ अन्य निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने धमर्रा ग्राम का निरीक्षण कर नल-जल योजना के क्रियान्वयन का अवलोकन किया। उन्होंने ग्रामवासियों से भी जाना कि नल-जल योजना के तहत उनके घरों में नल से जल प्राप्त हो रहा है कि नहीं जिस पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि उन्हें नल से जल प्राप्त हो रहा है । उन्होंने ग्राम में शासकीय भूमि पर तालाब निर्माण के भी निर्देश दिये जिससे तालाब नल जल योजना के सोर्स के लिए वॉटर रिचार्ज का कार्य करेगा ।
कलेक्टर श्री सिंह ने भोपाल जिला अंतर्गत जितनी पानी की टंकी है उनके आसपास पौधारोपण करने के निर्देश दिये है। धमर्रा में पानी की टंकी के आस पास पौधारोपण के लिये गड्डे न करने पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीओ पीएचई श्री ओम प्रकाश तिवारी एवं सब इंजीनियर श्री देवेन्द्र को कारण बताओ नोटिस जारी करने संबंधित को निर्देश दिये।