नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ संबध भारतीय मजदूर संघ जिला बैतूल के द्वारा 4 मार्च 2024 से 6 मार्च 2024 तक जिला केंद्र पर दैनिक वेतन भोगी/विनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण की मांग को लेकर तीन दिन का काम बंद हड़ताल कर जिला केंद्र पर प्रदर्शन किया जाएगा नगर पालिका मजदूर संघ के जिला महामंत्री हरिओम कुशवाहा ने बताया सरकार के द्वारा नगर पालिका में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी, विनियमित कर्मचारियों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाई जा रही है पूर्व में अन्य विभागों के कर्मचारियों को लगातार नियमितिकरण एवं वेतन वृद्धि की सौगातें दी गई परंतु नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को छोड़ दिया गया जबकि शासन की प्रत्येक योजनाओं को आम नागरिक तक पहुंचाने का कार्य इन कर्मचारियों के द्वारा ही किया जाता है उसके बाद भी सरकार का ध्यान इन कर्मचारियों की ओर अभी तक नहीं गया इसलिए तीन दिन काम बंद करके प्रदर्शन के माध्यम से हम मध्य प्रदेश सरकार का ध्यान नगर पालिका के इन दैनिक वेतन भोगी और विनियमित कर्मचारियों की ओर आकर्षित करना चाहते हैं और यह मांग करते हैं कि शीघ्र की शीघ्र इन कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी घोषित किया जाए शिघ्र ही कर्मचारियों के नियमितीकरण के आदेश अगर जारी नहीं होते हैं तो आने वाले समय में संगठन को अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी