scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

नवागत पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट किया

Scn News India

 

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य,लोकसभा प्रमुख बैतूल अजय सोनी ने अपने साथियों के साथ नवागत पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया का बैतूल पदस्थ होने पर पुष्प गुच्छ और संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया।

अजय सोनी ने पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया से सौजन्य भेंट करने के दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ और संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब आंबेडकर जी के छाया चित्र भेंट कर जिलें में आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था,बढ़ते संगीन अपराधों,बेलगाम अवेध कारोबार,सारनी क्षेत्र में लगातार बढ़ती अपराधिक गतिविधियों,अवेध जुआं सट्टा के कारोबार,अवेध शराब का बढ़ता कारोबार,बैतूल परासिया राज्य सड़क मार्ग की मौत रूपी सड़क दुर्घटनाओं और आम आदमी पार्टी द्वारा सारनी में किए गए 1 फरवरी से 12 फरवरी के 12 दिवसीय धरना अनशन की ज्वलंत 9 सूत्रीय मांगों से भी उन्हें विस्तार से अवगत कराया जिलें में और सारनी में बढ़ते अपराध के कारणों पर भी चर्चा की गई जिसमें उन्होंने आगामी दिनों में जिलें के एसडीओपी थाना प्रभारी की बैठक में क्राइम के विषय में इन गंभीर विषयों पर चर्चा करने की बात रखी और इन अपराधों को संरक्षण देने में अपनी भूमिका निभाने वाले पुलिस प्रशासन और कारोबार में संलिप्त अपराधिक लोगों पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता लोकसभा उपाध्यक्ष अधिवक्ता शंकर पेंदाम,जिला अध्यक्ष शैलेश वाईकर,जिला संयुक्त सचिव सुरेंद्र नागले,बौद्धिक विंग जिला अध्यक्ष ललित देशमुख,जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया, बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण रोहित पाल,घोड़ाडोंगरी शहरी ब्लॉक अध्यक्ष रामकेश कवड़े,ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर मर्सकोले,श्रमिक विकास संगठन जिला सचिव मुकेश गायकवाड़,लिगल विंग जिला अध्यक्ष अधिवक्ता भरत सेन,भूपेंद्र सिंग पोपली एवम् अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: