मेंटेनेंस कार्य के चलते कल सुबह इन वार्डो में बंद रहेगी बिजली
ब्यूरो रिपोर्ट
नगर पालिका क्षेत्र सारणी में कल दिनाँक 06.07.2024 दिन-शनिवार को समय सुबह 09.30 बजे से सुबह 11.30 बजे तक पाटाखेड़ा सब स्टेशन सारनी रखरखाव हेतु मेंटेनेंस का कार्य किए जाने के कारण विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी।जिससे वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 13 तक एवम ए बी टाइप कॉलोनी,राजीव चौक, बजरंग मंदिर, आजाद नगर तथा कालीमाई के आस पास के समस्त क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी ।