scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया फलदार पौधों का रोपण

Scn News India

court

ब्यूरो रिपोर्ट 

न्यायाधीश और वरिष्ठ अधिकारियों ने किया फलदार पौधों का रोपण
वर्षा ऋतु में एक पेड़ अपनी माँ की स्मृति में लगाने का किया आह्वान

बैतूल। पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए व्यापक पौधारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत नागरिकों को वर्षा ऋतु में एक पेड़ अपनी माँ की स्मृति में लगाने का आह्वान किया गया है। इसी क्रम में जिला न्यायाधीश प्रवेश कुमार प्राण ने वन विश्राम गृह बैतूल परिसर में फलदार पौधे का रोपण किया।
पौधारोपण के बाद पौधे का वायुदूत एप के माध्यम से अपलोड कर रजिस्टर किया गया, ताकि लगाए गए पौधे का समय-समय पर मूल्यांकन किया जा सके। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पौधों की देखभाल सही तरीके से हो और उनकी वृद्धि पर निगरानी रखी जा सके।

t

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश प्रवेश कुमार प्राण ने सभी नागरिकों से अपील की कि पेड़ों को केवल उनकी आर्थिक या भौतिक आवश्यकता से न देखें बल्कि पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी उनका महत्व समझें। उन्होंने कहा, प्रत्येक वृक्ष में न केवल फल और प्राणवायु देने की क्षमता है, बल्कि यह अन्य जीव-जन्तुओं और पक्षियों का आवास भी है, जो वृक्ष के खत्म होने पर नष्ट हो जाता है। अतः प्रत्येक नागरिक को इसके प्रति संवेदनशीलता अनुभव करनी चाहिए और उसी के अनुसार आचरण करना चाहिए। इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें वन संरक्षक वन वृत्त बैतूल पी.एन. मिश्रा (भा.व.से.), वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल श्री विजयानन्तम टी.आर. (भा.व.से.), वनमंडलाधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव (भा.व.से.), वनमंडलाधिकारी उत्पादन सचिन एन. (भा.व.से.), उपवनमंडलाधिकारी बैतूल (सा.) श्रेयस श्रीवास्तव, उपवनमंडलाधिकारी आमला (सा.) बीरेन्द्र कुमार पटेल (भा.व.से.) एवं प्रशिक्षु भा.व.से. अधिकारी विनोद जाखड़, नीरज निश्चल, अक्षत जैन, अनुदेशक वन विद्यालय बैतूल श्रीमती तरुणा वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल (सा.) खुशाल सिंह बघेल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे।

GTM Kit Event Inspector: