शीघ्र गिरफ़्तारी नहीं हुई तो होगा उग्र प्रदर्शन, जिसकी गूंज प्रदेश के साथ पुरे देश में गूंजेगी -क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन मुलताई
नीता वराठे
भाजपा नेता स्व. रविन्द्र देशमुख आत्महत्या कांड के मामले के मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य आरोपियों की पिछले 46 दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से अब जिले में जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है। एक दिन पूर्व सारनी बंद के बाद क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन आमला, भैसदेही और आठनेर द्वारा थाना आमला , थाना भैंसदेही और थाना आठनेर में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौपा गया था ।
जिसके बाद आज क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन मुलताई द्वारा प्रदर्शन कर मुख्य आरोपी रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे सहित 2 अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई है। क्षत्रीय लोणारी कुन्बी समाज संगठन मुलताई द्वारा चेतावनी दी गई है की शीघ्र गिरफ़्तारी नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी गूंज सिर्फ जिले में नहीं मध्य प्रदेश के साथ पुरे देश में गूंजेगी।