scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

धूमधाम गाजे बाजे ढोल नगाड़े से निकली भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथयात्रा

Scn News India

rath 1

भारती भूमरकर 
उत्कल घासी समाज सारनी और धार्मिक सामाजिक संगठन धर्म प्रेमियों ने मिलकर बड़े ही धूमधाम गाजे बाजे ढोल नगाड़े से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु रथयात्रा निकाली ।

प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष में भी महाप्रभु श्री भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 7 जुलाई 2024 को श्री जगन्नाथ मंदिर सारनी से रथयात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे साउंड के साथ नगर भ्रमण हेतु बड़े ही धूमधाम से निकाली । उत्कल घासी समाज उत्थान समिति सारनी जिला बैतूल के समाज के युवा अध्यक्ष अमित सिंदूर सचिव कीर्ति नायक, संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे,निराकार सागर ने बताया कि भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा 2007 से सारनी नगर में रथयात्रा निकाली जा रही हैं इस वर्ष 7 जुलाई 2024 को भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी रथयात्रा का महापर्व उत्सव रथयात्रा गाजे बाजे ढोल नगाड़े डीजे हरि बोल नाम लेकर बड़े ही धूमधाम से रथयात्रा निकाली गई ।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.17 4b6b7c71

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रथयात्रा में श्री किशोर वरदे अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारनी श्रीमती बर्दे जी श्री जगदीश पवार उपाध्यक्ष नपा श्री संतोष पथोरिया न्याब तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री लक्ष्मीकांत महापात्र जनरल मैनेजर वेकोलि क्षेत्र श्री पी जे शर्मा श्री श्याम मदान श्री अरविंद सोनी श्री परमानंद सिंदूर वरिष्ठ अध्यक्ष उत्कल समाज श्री चम्पेश्वर डोंगरे कार्यकारी अध्यक्ष उत्कल समाज श्री पीताम सिंदूर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्कल समाज श्री संजय अग्रवाल श्री सुधा चंद्रा श्री बिक्की सिंह श्रीमती भारती अग्रवाल श्री गणेश मस्की श्री योगेश बर्डे श्री रूमी बिलगेया जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्री ललन यादव अध्यक्ष बजरंग दल श्री विनय मालवीय श्री मुकेश बत्रा श्री बृजमोहन सहगल श्री दशरथ डांगे श्री मनीष घोटे श्री किरण झरबड़े श्री भोजराज परमार श्री हरि ओम कुशवाह श्री चंद्रशेखर टैगोर श्री संजय रॉय श्री अजय साकरे सभी आगंतुक अतिथियों उपस्थिति में भगवान जगन्नाथ महाप्रभु की विशेष पूजा शृंगार हवन पूजन रथ पूजन कर रथ खींचते रथयात्रा प्रारंभ हुआ ।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.16 ea837363

नगर पुरोहित पंडित श्री संतोष शर्मा जी महाराज और पंडित आलोक मिश्रा जी महाराज ने भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी की रथयात्रा बड़े ही धूमधाम से किए जाने हेतु सबसे पहले हिंदू रीति रिवाजों विधि विधान परंपराओ पूजन हवन स्नान दूध दही गंगा जल नैवेद्य भोग प्रसाद पूजन कराया गया के बाद भगवान जगन्नाथ महाप्रभु जी के श्रंगार के बाद भगवान अपने बहन माता सुभद्रा जी और बड़े भाई भलभद्र जी के साथ अपने रथ में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ सुंदर आकर्षक रथ में तीनो भाई बहन भगवान बलभद्र माता सुभद्रा महाप्रभु जगन्नाथ जी को विराजित करा कर अपने श्री मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण कराया गया जिसमे भगवान जगन्नाथ जी की रथ खींचने के लिए नगर के हजारों भक्तो की भीड़ ने पुण्य लाभ अर्जित किया और आशीर्वाद लिया ।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.15 c4fdf270

उन्होंने बताया की सारनी नगर में हजारों की संख्या में लोग मंदिर में दर्शन किए और सभी लोग मिलजुल कर रथयात्रा में रथ खींचकर इस महा उत्सव पर्व त्यौहार मनाया गया जिसमे नगर के श्रद्धालु भक्तगण और समाजिक धार्मिक संगठन के लोगो ने चोक चोराहो पर भगवान जगन्नाथ जी का स्वागत पूजन कर और प्रसाद फल मीठा इत्यादि जगह जगह पर वितरण किया गया। उत्कल समाज के माताओं बहनों ने राधा कृष्ण और गोपियों की झाकी के सभी लोगो एक जेसे ड्रेस कोड के साथ ओड़िया लोक नृत्य हरि बोल नाम कीर्तन भजनों पर एक से बढ़कर एक नृत्यों की प्रस्तुतिया रथयात्रा के साथ करते जा रहे थे जो की विशेष रूप से नगर के लोगो भक्तो के लिया आकर्षक का केंद्र बन रहा था लोग भक्ति गीतों पर नृत्यों के देखने के लिए लिए भीड़ उमड़ रही थी बजरंगबली को सुंदर झाकी नृत्य और बगाली समाज शोभापुर के भक्तो ने हरि बोल कीर्तन के साथ रथयात्रा ने उपस्थित हुए ।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.15 c4fdf270

उत्कल घासी समाज सारनी सदस्यगण माताएं बहने और ओड़िया समाज सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर के बंगाली समाज शोभापुर के हरि बोल भजन मंडल के कार्यकर्ता अन्य साथी सामाजिक संगठन संस्थाओं व नगर के समस्त सामाजिक धार्मिक संगठनों संस्थाओं धर्म प्रेमियों भगवान जगन्नाथ भक्तो को जगन्नाथ मंदिर में आकर रथयात्रा में शामिल हुए। रात्रि में भगवान जगन्नाथ जी रथ उनके मौसी जी मंदिर पुहुचने पर धूमधाम से उनका स्वागत सत्कार करते हुए उत्कल समाज और सभी धर्म प्रेमियों उनको अपने मौसी जी मंदिर में प्रवेश करा कर विशेष आरती पूजन कर महाप्रसाद का वितरण कराया गया जिसे नगर के लगभग 3500 हजार भक्तो ने महाप्रसाद ग्रहण किया ।

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.15 c4fdf270

इस बैठक में उत्कल घासी समाज उत्थान समिति युवा सचिव राकेश डोंगरे, उपाध्यक्ष रवि सिंदूर ,वरिष्ठ जिला पूर्व अध्यक्ष एव संस्थापक सदस्य रंजीत डोंगरे पूर्व जिला सचिव संस्थापक सदस्य निराकार सागर , पूर्व कोषाध्यक्ष संस्थापक सदस्य सत्यभान डोंगरे, वरिष्ठ सचिव धनिष्ठ कुमार , सुरेशन नागेश कोषाध्यक्ष चंद्रकांत सोनी बिरंची महानंद , ,धुर्वा सोना , लव डोंगरे , राजेंद्र सागर, शिवम नागेश, सत्यम नागेश , अर्जुन सिंदूर अजय सिंदूर, उत्तम सोना आशीष डोंगरे , जय सिंदूर , दयानिधि नागेश , धनबंत सिंदूर ,श्याम डोंगरे ,हितेंद्र सिंदूर हितेश सिंदूर , दयानिधि नागेश देवेंद्र डोंगरे , सुंदरम नागेश ,थाबीराम डोंगरे, मनोज सिंदूर शंकर सिंदूर, राकेश सोनी, गजाधर डोंगरे सुधन सोनी , गुरेश सिंदूर हरमीत सिंदूर ,कलाचंद सिंदूर , किशोरी सोना चंद्रकांत सोनी , डोंनची महानंदसारनी  मौजूद रहे। 

WhatsApp Image 2024 07 08 at 17.25.16 95897a4c

GTM Kit Event Inspector: