scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

सी.एम. राइस स्कूल घोड़ाडोंगरी की छात्राओं को कक्षा 10 वीं में 91, 83, 81 प्रतिशत अंक प्राप्त होने पर स्कॉलरशीप प्रदान की गई

Scn News India

 विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

बैतूल।क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेट बैतूल के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में महिलाओ को लघु उद्योग हेतु समूह लोन (माईक्रो फायनेंस) दिया जाता हैं तथा सी.एस.आर. स्कॉलरशीप के अंतर्गत कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त होने पर 15000/- रू. प्रदान किये जाते हैं।
आज दिनांक 08/07/2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड सी.एस.आर. स्कॉलरशीप के अंतर्गत सी.एम. राईस स्कूल घोड़ाडोंगरी की निम्नांकित छात्राओं द्वारा कक्षा 10 वीं में उत्कृष्ट प्रतिशत प्राप्त कर उत्तीर्ण होने पर 15000/- रू. स्कॉलरशीप प्रदान की गई हैं।
1- मालती धुर्वे पुत्री श्री गड़बू धुर्वे – कक्षा 10 वीं में 91%
2- जिया बानो पुत्री श्री अब्दुल सलीम – कक्षा 10 वीं में 83%
3- शीतल कहार पुत्री श्री दिनेश कहार – कक्षा 10 वीं में 81%
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बैतूल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल तथा श्री धनेन्द्र सिंह बुंदेला, लायजन ऑफिसर व श्री मोहन किचड़े डिविजनल ऑफिसर क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड उपस्थित रहें।

GTM Kit Event Inspector: