एम.पी.एस.आई.डी.सी के अंतर्गत आधार ऑपरेटर परीक्षा हेतु आवेदन आमंत्रित
ब्यूरो रिपोर्ट
बैतूल -जिले में आधार केन्द्रों के सुचारू संचालन हेतु आधार ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। साल भर चलने वाली प्रक्रिया में प्रथम आओ, प्रथम पाओ की तर्ज पर म.प्र. स्टेट इंडस्ट्रीज डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन के अंतर्गत आवेदक आधार ऑपरेटर परीक्षा के लिए आवेदन जमा कर सकते है। कलेक्टर कार्यालय के ई गवर्नेंस शाखा के कक्ष क्रमांक एस-3 से यह आवेदन प्राप्त किए जा सकते है।
इस परीक्षा में वे ही आवेदक अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे, जिन्होंने 12वीं हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल के साथ आईटीआई अथवा 3 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण किया हो। साथ ही आवेदक की पृष्ठभूमि आपराधिक नहीं हो।