उप मुख्यमंत्री श्री देवडा द्वारा मंदसौर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस का उद्घाटन, बस सेवा का शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस के उद्घाटन में मंदसौर से जुड़े। इंदौर के शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस घोषित किया गया है। विद्यार्थियों के लिये बस सेवा का शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अध्यक्षता की।
उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवडा ने प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस मंदसौर का उद्घाटन किया और विद्यार्थियों के लिये बस सेवा का शुभारंभ किया। उप मुख्यमंत्री ने ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया।
पीजी कॉलेज परिसर में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में उप मुख्यमंत्री श्री देवडा ने पौधारोपण किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों को अब सभी प्रकार की शैक्षणिक सुविधाएं मिल रही है। वर्ष 2047 तक भारत विश्व में सबसे विकसित राष्ट्र होगा। इसके लिये सबको मिलकर कार्य करना होगा। प्रधानमंत्री ने आगामी 25 वर्षों का रोड मैप बनाया है। सरकार बेहतरीन कार्य करने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा कभी व्यर्थ नहीं जाती। सभी बच्चे अच्छे संस्कार ग्रहण करें और देश का नाम रोशन करें। सभी बच्चों में देश के प्रति प्रेम एवं लगाव होना चाहिए तभी विकसित भारत का संकल्प सिद्ध होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री वंशीलाल गुर्जर, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।