scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Chindwara

भारया एवं गोंड जाति के किसानों के केसीसी कर्ज माफ करने लिखा पत्र -मुख्यमंत्री से मिलेंगे अंगारिया

Scn News India

 

विशाल भौरासे की रिपोर्ट 

छिंदवाड़ा जिले के भारया एवं गोंड जाति के किसानों के केसीसी कर्ज माफ करने को लेकर मुख्यमंत्री को भरया जनजाति प्राधिकरण अध्यक्ष ने लिखा था पत्र

कर्ज माफ नहीं होने की दशा में पुनः मुख्यमंत्री से मिलेंगे अंगरिया

छिंदवाड़ा।भरया जनजती प्राधिकरण के अध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा श्री दिनेश कुमार अंगारिया को भरया जनजाति व गोंड जाति ने छिंदवाड़ा जिले के भरया ,गोंड समाज के किसान क्रेडिट कार्ड। के लोन माफ कराने की मांग की थी जिसके बाद श्री अंगरिया ने माननीय मुख्य मंत्री को छिंदवाड़ा जिले के
भरया, गोंड जाति के केसीसी के कर्ज माफ को लेकर पत्र लिखा था ।

जिसके बाद अवर सचिव मुख्य मंत्री श्री केवल राम धुर्वे ने वित संचालनालाय मध्यप्रदेश ने
सयोजन राज्य स्तरीय बेकर्ष समिति ने पत्र के भेज था

उपरोक्तपत्र संदर्भि में श्री दिनेश कुमार अगरिया अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) राज्य स्तरीय भरिया विकास प्रापि द्वारा माननीय मुख्य मंत्री जी को संबोधित पत्र द्वारा भारिया एवं गोड क्षेत्र जिला छिन्दवाडा के लोगों का के.सी.सी का कर्ज माफ करने के संबंध में पत्र प्रेषित किया गया था। परंतु उक्त प्रकरण में निर्वाचन आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही कराने का आदेश किया गया था । जो आज दिनाक तक
पुर्ण नही किया गया है जिसको लेकर माननीय दिनेश अंगरिया दोबारा मुख्य मंत्री से मुलाकात करेंगे।

GTM Kit Event Inspector: