scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

7 आईएएस ऑफिसर्स की कमेटी बनी – स्ट्रीट डॉग मॉनिटरिंग

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कुत्तो के हमले से परेशान लोगो को अब कुछ राहत मिल सकती है। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार  ने सभी जिलों में कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए एक कमेटी बनाई है। इनमें 7 आईएएस ऑफिसर्स को शामिल किया गया है। ये 7 IAS ऑफिसर्स कुत्तों का प्रबंधन देखेंगे। साथ ही जिलों की कमिटी के माध्यम से इन पर नियंत्रण भी करेंगे। ताकि इनकी संख्या को नियंत्रित कर लोगो की हिफाजत की जा सके।

जिसके लिए नगर पालिका नगर निगम नगर पंचायत में टीम बनाई जायेगी। जरुरत पड़ी दो ये संस्थाए निजी एजेंसियों के माध्यम से भी कार्य करा  सकती है। 
15 सदस्यों वाली इस कमेटी में अपर मुख्य सचिव, पशु कल्याण बोर्ड, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, पंचायत-ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन के साथ दो नगर निगमायुक्त को शामिल किया गया है। कमेटी प्राधिकरण स्तरों पर पशु जन्म नियंत्रण निगरानी के साथ आबादी प्रबंधन करेगी।
GTM Kit Event Inspector: