scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

विद्या आरम्भ संस्कार संपन्न , बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी

Scn News India

सारणी – मदर्स ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल मोरडोंगरी रोड सारणी में आज के दिन विद्या आरम्भ संस्कार गायत्री परिवार के योगेश साहू द्वारा कराया गया। स्कूल की संचालिका श्रीमती पांडे ने बताया की जो छोटे छोटे बच्चे  पहली बार विद्यालय में  शिक्षा ग्रहण करने आते है  , उनका सत्र के शुरुआत में  यह संस्कार कराया जाता है। 

इस दौरान बच्चो के द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी की गई। बच्चो के द्वारा सरस्वती वंदना और मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गए। विद्यालय में सभी बच्चो ने अपने शिक्षकों को प्रणाम किया। एवं घर जा कर आपने गुरु रूपी माता पिता को भी प्रणाम किया। जिसकी सराहना पालको के द्वारा भी की गई।