अवैध शराब बंदी हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
सागर संभाग से अवैध शराब बंदी हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सागर संभाग से मुख्यमंत्री के नाम दमोह कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन जिसमें पन्ना सहित पूरे संभाग से पहुंचे कार्यकर्ता
परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सागर संभाग के माध्यम से पूरे सागर संभाग में अवैध शराब बंदी हेतु दमोह कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख मांग अवैध शराब बंदी, अवैध शराब पकड़ने पर पुलिस द्वारा लगाए झूठे मुकदमे वापिस लिया जाए यह प्रमुख मांग करते हुए आगामी 21 अगस्त को अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।
ज्ञापन में सागर संभाग पन्ना,दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ से संगठन के कार्यकर्ता व समाजसेवी सहित 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे। पन्ना से जिला अध्यक्ष संजय पटेल, गजेन्द्र साहू, रामेश्वर धुर्वे,महेश लोधी, मुन्ना लोधी,गरीबा आदिवासी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।