मां-बाप बच्चों के प्रति सजग रहें मानव दुर्व्यापार निषेध दिवस पर बच्चों और पालकों को दी समझाइश
विशाल भौरासे की रिपोर्ट
भैसदेही। आवाज द्वारा मानव दुर्व्यापार निषेध दिवस पर पुलिस विभाग के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र हनोतिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भूपेंद्र सिंह मौर्य के मुख्य आतिथ्य मे सीएमराइज एवं पीएम श्री स्कूल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में इस विषय पर नुक्कड़, लघु फिल्म, भाषण प्रतियोगिता आदि गतिविधिया की गई। प्रतिभागी बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शैलेन्द्र हनोतिया द्वारा बाल संरक्षण के विषय में कहा कि पालको द्वारा बच्चों को आस-पास घटित होने वाले अपराधों से अवगत कराना चाहिए जिससे उन्हें अच्छे बुरे की समझ हो सके।भूपेन्द्र सिंह मौर्य ने कहा कि वर्तमान मे घटित कई प्रकरणो का उदाहरण देकर छात्रों को अपराध के प्रति जानकारी दी और बताया कि कई बार 363 के प्रकरण बाल तस्करी के शिकार हो जाते हैं। इसके लिए बच्चों को अपने माता-पिता कि बातो को समझना चाहिए। उपनिरीक्षक प्रीति पाटिल, महिला आरक्षक चांदनी उइके, अंकिता शर्मा एवं जिया किरार द्वारा भी अपराधों के प्रति सावधान किया। सीएम राइज स्कूल भैसदेही के प्राचार्य संदीप राठौर व पीएम श्री स्कूल के शिक्षक सुंदरलाल वाडिवा द्वारा छात्रों को पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी। आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे द्वारा मानव दुर्व्यापार संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षित पलायन के लिए आवाज द्वारा कुछ पंचायतो मे मजदूर आवक-जावक रजिस्टर उपलब्ध हैं। जिसके अच्छे परिणाम सामने आए। कार्यक्रम के आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर दोनों स्कूल के प्राचार्य एवं सीएम राइज स्कूल से श्रीमती संगीता दवंडे, श्रीमती मंदा ठाकरे, योगेश टिटारिया एवं पीएम श्री स्कूल से श्रीमती सुषमा साहू, सुंदरलाल वाडिवा, राजेंद्र आठनेरे, गणेश गुजरे, शिक्षकगण, आवाज से विनीत धोटेकर एवं श्रीमती संगीता लिखितकर और बड़ी संख्या में विद्यार्थिगण मौजूद थे।