scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने भैंसदेही पहुंचकर सीएम के कार्यक्रम की तैयारीयों का लिया जायजा

Scn News India

dhan 3

धनराज साहू ब्यूरो रिपोर्ट

  • विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने भैंसदेही पहुंचकर सीएम के कार्यक्रम की तैयारीयों का लिया जायजा।
  • जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण ।

 

भैंसदेही:- भैंसदेही के लोकप्रिय विधायक महेंद्रसिंह चौहान ने भैंसदेही पहुंचकर आगामी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर की जा तैयारीयों का जायजा लिया। विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राऊंड पर तैयार किए जा रहे हेलीपैड एवं अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में होने वाले कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री चौहान ने लाड़ली बहनों द्वारा सीएम को राखी बांधने तथा लाड़ली बहनों के लिए झूला लगाने के स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीशनल एसपी, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओं, नपं सीएमओ, एसडीओपी, बीईओं,थाना प्रभारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा नेता गण उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.45.39 c8321d75

फलदार एवं छायादार पौधो का किया रोपण ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~

भ्रमण के दौरान विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भाजपा नेताओं एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण भी किया। उन्होंने रोपे गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल करने के भी निर्देश दिए ।

जनपद सभा कक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर दिए आवश्यक निर्देश ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~
विधायक श्री चौहान ने जनपद पंचायत भैंसदेही के सभा कक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर सीएम के कार्यक्रम की तैयारीयों की समीक्षा कर कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों की उपस्थिति के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लाडली बहनों को कार्यक्रम में उपस्थित कराने के निर्देश दिए । विधायक ने बारिश के मौसम को देखते हुए लाडली बहनों को कोई परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.48.07 57a863dc

भैंसदेही रेस्ट हाउस में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक ।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
क्षेत्र के लाड़ले विधायक महेन्द्रसिंह चौहान ने स्थानीय रेस्ट हाउस पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सीएम के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की तथा कार्यकर्ताओं की समस्याओं का निराकरण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.48.12 c48355d8 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.48.26 0b28521c kotwar 1 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.48.59 e621650e WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.49.19 8dd11644 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.50.03 1b59af21 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.50.48 59a34936 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.51.46 73928fd4 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.52.44 8540036c WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.55.14 cf63cc01 WhatsApp Image 2024 08 08 at 07.58.47 52e1bd4a WhatsApp Image 2024 08 08 at 08.14.06 fc40f24d WhatsApp Image 2024 08 08 at 08.14.55 dae611a1