scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा घर-घर पीले चावल रखकर लाडली बहनों को करेंगे आमंत्रित

Scn News India

dhan 4

ब्यूरों रिपोर्ट

  • सीएम के कार्यक्रम को लेकर चिल्कापुर पंचायत में बैठक का हुआ आयोजन।
  • समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा घर-घर पीले चावल रखकर लाडली बहनों को करेंगे आमंत्रित ।

भैंसदेही:- आगामी 12 अगस्त को भैंसदेही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम को लेकर ग्राम पंचायत चिल्कापुर में भाजपा मंडल महामंत्री एवं सांसद प्रतिनिधि धनराज साहू एवं सरपंच श्रीमती हेमलता लोखंडे व पंचायत सचिव श्रीमती रूनिया सरेयाम ने क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिला प्रतिनिधियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित कर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लाड़ली बहनाओं को ले जाने हेतू आवश्यक विचार-विमर्श किया।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 09.27.47 08318831

बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु स्व सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकाएं व आशा कार्यकर्ता घर-घर पीले चावल रखकर लाडली बहनाओं को आमंत्रित करेंगे । इस हेतू बैठक में पीले चावल के पैकेट भी वितरित किए गए। सीएम के कार्यक्रम में जाने वाली लाड़ली बहनों के लिए वाहन एवं भोजन पैकेट की व्यवस्था करने पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।

WhatsApp Image 2024 08 08 at 09.28.29 e85cf2aa dhan 5 WhatsApp Image 2024 08 08 at 09.27.00 20101773