17 जिलों में आज तेज बारिश के आसार, बाकी जगह बूंदाबांदी.
मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश 17 जिलों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। इधर इंदौर और आसपास के इलाकों में भी आज सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अभी भारी बारिश के दौर पर ब्रेक लग गया है। बुधवार को भी अधिकतर जिलों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी ही होती रही।
मध्य प्रदेश में हो रही बारिश के बाद तापमान गिरने लगा है, इससे ठंडक बढ़ने लगी है।
HIGHLIGHTS
मध्य प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश के बाकी इलाकों में आज होती रहेगी बूंदाबांदी।
मध्य प्रदेश अभी कुछ समय नहीं होगी अति भारी बारिश।
भोपाल, Weather of MP। मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी महाकोशल और विंध्य सहित कई इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए हैं। प्रदेश में पिछले दिनों तेज मानसूनी बारिश थमी हुई है। बुधवार को भी कई जिलों में केवल हल्की बारिश ही हुई है। अभी 12 अगस्त तक ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश ही होने का आसार है।
इंदौर में सुबह हुई बारिश, दिनभर बूंदाबांदी के आसार
इंदौर में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आज शहर में बादल छाएंगे और शहर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। इधर बुधवार को दिन में धूप खिली और थोड़े समय के लिए हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
भोपाल में भी रुक-रुककर जारी है बारिश
भोपाल और आस-पास के इलाकों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। शहर में बारिश के बाद तालाब लबालब होने लगे हैं। शहर में बादल छाने के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं।
बारिश में पहली बार इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के खुले गेट
जलस्तर नियंत्रित करने के लिए इंदिरा सागर बांध के 12 तथा ओंकारेश्वर बांध के भी 12 गेट खोले गए। इससे नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इस संबंध में एनएचडीसी प्रबंधन ने खंडवा सहित आसपास के पांच जिलों को सूचना दी गई है। इंदिरा सागर बांध का जल स्तर 260 मीटर के लगभग होने से बांध के गेट खोले जा रहे हैं। ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर 195.40 मीटर से उपर पहुंचने से गेट खोले गए हैं।
आज यहां हैं तेज बारिश के आसार
सतना
रीवा
सागर
सीधी
श्योपुर
मुरैना
शिवपुरी
विदिशा
अशोकनगर
रायसेन
डिंडौरी
शहडोल
उमरिया
कटनी
मऊगंज
पन्ना
छतरपुर
ग्वालियर में फिर हुआ मानसून सक्रिय
ग्वालियर और आस-पास के इलाकों में रिमझिम फुहारों और ठंडी हवाओं के कारण उमस व गर्मी छूमंतर हो गई है। अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा और दिन व रात के तापमान में सिर्फ 2.7 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा।
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ग्वालियर में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। हालांकि मानसून की ट्रफ लाइन ग्वालियर से कुछ दूर आगरा पहुंच गई है। यही कारण है कि अगले 24 घंटे के दौरान भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।