scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

हब फोर एपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान

Scn News India

van 1

ब्यूरो रिपोर्ट 

हब फोर एपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। जिसमें वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा संकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान अंतर्गत दिनांक 05/08/2024 से 09/08/2024 तक लिंग संवेदनशीलता सप्ताह (आठवे सप्ताह) चल रहा है। इसके अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वन स्टाप सेन्टर द्वारा आज दिनांक 09/08/2024 को वन स्टॉप सेंटर (सखी) मण्डला में किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा छात्राओं को लिंग संवेदनशीलता, भारतीय न्यााय संहिता व पी.सी.पी.एन.डी.टी.एक्टी, एस.आर.बी. (लिंगानुपात) एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर जानकारी दी गई । साथ ही 181 महिला हेल्पडलाईन, डायल 100 सेवा, 1098 चाइल्ड हेल्प लाईन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा हब के बारे में महत्वलपूर्ण जानकारी दी गई एवं छात्राओं को वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण भी करवाया गया। उक्त कार्यशाला में शाला शासकीय अवंती बाई उ.मा. विद्यालय की छात्रायें एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

GTM Kit Event Inspector: