scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

भाजपा नेता पर 25 लाख की ठगी और धमकी का आरोप, पीड़ित ने छोड़ा सुसाइड नोट और हुआ लापता, पीड़ित की पत्नी ने सुसाइड नोट के साथ एसपी को सौंपा आवेदन

Scn News India

विशाल भौरासे

सारणी में भाजपा नेता और उनके सहयोगी पर 25 लाख रुपये ठगने, गाली गलौच करने और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता सुसाइड नोट छोड़कर घर से लापता हो गया है। पुलिस से लेकर प्रशासन तक सभी पर सवाल उठ रहे हैं कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं हुई। प्रार्थी नसीम रजा ने थाना सारणी में लगभग 4 महीने पहले इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। नसीम रजा की पत्नी, नाजीया बानो ने आरोप लगाया कि भाजपा नेता और उनके सहयोगी के कृत्यों से तंग आकर उनके पति सुसाइड नोट छोड़कर घर से लापता हो गए।
लगभग 4 महीने पहले सारणी थाने में की गई शिकायत में नसीम रजा ने आरोप लगाया है कि अनावेदक अनिल खवसे ने छल और कपटपूर्वक उससे 25 लाख रुपये की राशि ली, जिसे लौटाने से इंकार कर दिया गया। रुपए वापस मांगने पर भाजपा नेता रवि देशमुख ने भी नसीम को धमकी दी। इस मामले की शिकायत थाना सारणी में की गई है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
मो. नसीम रजा ने शिकायत आवेदन में बताया कि उनके परिचित अनिल खवसे ने वर्ष 2020 से 2023 के बीच अपने कैंसर के इलाज और पारिवारिक परेशानियों का बहाना बनाकर उनसे 25 लाख रुपये विभिन्न किश्तों में उधार लिए। इन उधारों के बदले में अनिल ने अपने एचडीएफसी बैंक खाते से 12.5 लाख रुपये का चेक भी दिया, लेकिन वह चेक बाउंस हो गया। नसीम रजा ने इस मामले में धारा 138 एनआई एक्ट के तहत बैतूल न्यायालय में मामला दर्ज कराया है। अनिल खवसे ने 15 फरवरी 2024 को 5 लाख रुपये लौटाने का वादा किया था, जो कि अब तक नहीं किया गया। जब नसीम रजा ने पैसे वापस मांगे, तो अनिल खवसे ने उन्हें गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। अनिल ने यहां तक कहा कि वह आत्महत्या कर नसीम और उसके परिवार को फंसा देगा। इस पूरी बातचीत के दौरान नसीम का दोस्त विक्की सिंह भी मौजूद था।

नसीम रजा का आरोप है कि अनिल खवसे ने भाजपा नेता रवि देशमुख का नाम लेते हुए कहा कि वह उसके दोस्त हैं और उनके प्रभाव से वह अपने खिलाफ कोई भी कार्रवाई से बच सकता है। रवि देशमुख ने भी नसीम को धमकी दी कि अगर वह अधिक परेशान करेगा तो उसे एक्सीडेंट करवा देंगे, और उसे इसका कोई सबूत भी नहीं मिलेगा।
परिवार पर मानसिक दबाव, लापता हुआ पीड़ित
नसीम रजा की पत्नी, नाजीया बानो ने बताया कि उनके पति पिछले तीन महीनों से सारणी थाना और पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में लगातार अपने पैसे के लिए चक्कर काट रहे थे। 9 अगस्त 2024 को रात्रि 8:30 बजे थाना सारणी से लौटने के बाद वे अत्यधिक डिप्रेशन में थे। रात को परिवार के सभी सदस्य सोने के बाद, नसीम ने सुसाइड नोट छोड़ा और कहीं चले गए। सुसाइड नोट में उन्होंने अपने कर्ज के कारण हो रही मानसिक परेशानी का जिक्र किया और अनिल खावसे और रवि देशमुख को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग
नाजीया बानो ने पाथाखेड़ा पुलिस चौकी और एसपी कार्यालय में इस घटना की सूचना दी है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम रेंज और बैतूल पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में त्वरित और सख्त कार्रवाई करें, ताकि उनके पति को खोजा जा सके और दोषियों को सजा मिल सके।
सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप
इस मामले में भाजपा नेता रवि देशमुख पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर अनिल खवसे का बचाव किया और राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं। नसीम रजा की पत्नी का कहना है कि अगर उन्हें या उनके परिवार को कुछ होता है, तो इसके लिए अनिल खवसे और रवि देशमुख जिम्मेदार होंगे।

GTM Kit Event Inspector: