scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Mandla

वन स्टाप सेन्टर द्वारा लिग सवेदनशीलता सप्ताह अन्तर्गत जागरूकता कार्यक्रम

Scn News India

mnd

ब्यूरो रिपोर्ट 

हब फोर एपावरमेंट ऑफ वुमेन के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग जिला मंडला की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शालिनी तिवारी के निर्देशानुसार, जिला हब की नोडल अधिकारी श्रीमती लीना चौधरी के मार्गदर्शन में मनाया जा रहा है। जिसमें वन स्टॉप सेंटर मण्डला द्वारा सकल्प 100 दिवसीय विशेष जागरुकता अभियान अंतर्गत दिनाक 12/08/2024 से 16/08/2024 तक लिग सवेदनशीलता सप्ताह (नौंवा सप्ताह) चल रहा है। इसके अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन वन स्टाप सेन्टर द्वारा आज दिनाक 12/08/2024 को महिला थाना मण्डला में किया गया। उक्त कार्यशाला में प्रशासक श्रीमती मधुलिका उपाध्याय द्वारा पी.सी.पी.एन.डी.टी. एक्ट, एस.आर.बी. (लिंगानुपात) एवं कन्या भ्रूण हत्या जैसे विषयों पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा हब के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा की गई उक्त कार्यशाला में महिला थाना के समस्त कार्मचारी एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।