आईएमडी मौसम चेतावनी-स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना
आज दक्षिणी ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। आज और कल उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में 4 जिले में ऑरेंज और 7 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तो वहीं कोरबा, धमतरी, महासमुंद, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में बारिश का यलो अलर्ट है.