scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

कु दुर्विशा पवार ने जीते 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल

Scn News India

दिनु पवार की रिपोर्ट 

  • कु दुर्विशा पवार ने जीते 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल
  • दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता
  • जूनियर वर्ल्ड ट्राइथलान में कर चुकी है देश का प्रतिनिधित्व

दिल्ली। दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में श्रीमती पल्लवी पवार और श्री श्याम कांत पवार भोपाल की बिटिया कु दुर्विशा पवार द्वारा तैराकी में 1 गोल्ड और 2 सिल्वर मैडल जीतकर घर परिवार और समाज का नाम रौशन किया गया है। कु दुर्विशा पवार की यह उपलब्धि शाला, समाज और राज्य के लिए गर्व और गौरव का विषय है।

ज्ञात हो, इसके पूर्व कु दुर्विशा पवार द्वारा नेपाल में आयोजित एशिया कप प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता गया था। कु दुर्विशा पवार द्वारा जूनियर वर्ल्ड ट्राइथलान में देश का प्रतिनिधित्व किया जा चुका है। आपके खेल प्रशिक्षक केप्टन मनोज झा है।

 

GTM Kit Event Inspector: