महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा का अनावरण 10 मार्च 24 रविवार शाम 5.00 बजे होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल: महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतिक्षित मूर्ति अनावरण समारोह 10 मार्च 24दिन रविवार को शाम पांच बजे क्षत्रसाल नगर फेस टू में होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए बुंदेलखंड एकता मंच और रामसेवक बुंदेली साहित्य एवम संस्कृति परिषद की बैठक संपन्न हुई।बुंदेलखंड एकता मंच के प्रवक्ता सत्येंद्र साहू ने बताया कि भोपाल में रह रहे बुंदेलखंड वासियों की बहुत समय से मांग थी कि महाराजा छत्रसाल की मूर्ति अनावरण एवम जेके रोड का नाम महाराजा छत्रसाल रोड रखा जाए।बहुप्रतीक्षित मूर्ति अनावरण मप्र शासन में सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पिछड़ा वर्ग मंत्री श्री मति कृष्णा गौर के मुख्य आतिथ्य में, महापौर श्रीमती मालती राय ,पार्षद श्री नीरज सिंह, श्री जीत सिंह राजपूत के विशिष्ठ आतिथ्य में 10मार्च दिन रविवार शाम पांच बजे मिनाल जे के रोड क्षत्रसाल नगर फेस टू में किया जाएगा।
बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण छत्रसाल नगर फेज 2 रविवार 10 मार्च 2024 को छत्रसाल नगर फेस 2 में अधिक से अधिक बुंदेलखंडवाशी मूर्ति अनावरण समारोह में उपस्थित होने का कष्ट करें इसी को बुलावा समझें और अपने अपने जन्मभूमि का कर्ज चुकाना है इसके लिए आपका उत्तर दायत्व बनता हे आपकी उपस्थिति से जन्मभूमि का सम्मान होगा और बुंदेलखंड का ओर आपका मान बड़ेगा।बुंदेलखंड से आकर भोपाल में रह रहे सभी बुंदेलखंड वासियों को मूर्ति अनावरण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम सफल बनाने की येसी अपील की गई।
बैठक में श्री पी एस बुंदेला, ओपी श्रीवास्तव, के पी एस बुंदेला, केहर सिंह बुंदेला, सत्येंद्र साहू, महेन्द्र सिंह बुंदेला, अविनाश सिंह, निखिल गुप्ता, अरुण सोनी, श्याम श्रीवास्तव, हर्ष लिटोरिया, एस के खरे, ओबी मिश्रा, प्रदीप सिंह, रजनीश सोनी, नेम सिंह, विजय दुबे, पी एस परमार, अजय सिंह, के एल वर्मा, राघवेंद्र सिंह, डी के गुप्ता, मनोज खरे, दिलीप वैद्य, गजेंद्र सिंह सहित सभी बुंदेलखंड वासियों की उपस्थिति रही।