scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Bhopal

बिजली कंपनियों के संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति लागू

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश की बिजली कंपनियों के सभी संविदा अधिकारी, कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति 2023 लागू करने के आदेश जारी हो गए हैं। संविदा नीति 2023 में बिजली कंपनियों के संविदा अधिकारी, कर्मचारियों को नई नीति के अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करना, सीपीआई इंडेक्स के अनुसार प्रतिवर्ष वेतन वृद्धि करना, ग्रेच्यूटी का लाभ देना, सीधे टर्मिनेशन की कार्यवाही नहीं करना, नियमित कर्मियों की भांति सस्पेंड की कार्यवाही करके आधे वेतन का भुगतान करना, नियमित कर्मियों की भांति मातृत्व अवकाश एवं पितृत्व अवकाश की पात्रता, पूर्व की अपेक्षा पांच दिवस की छुट्टी में बढ़ोतरी, चिकित्सा लाभ देना, कार्य के दौरान दुर्घटना पर नियमित कर्मी की भांति चिकित्सा लाभ प्रदान करना, नियमित भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण तथा नई पेंशन स्कीम का फायदा मिलेगा।

नई संविदा नीति संबन्धित जानकारी के लिए उर्जा विभाग के आदेश क्र. एफ-2-2/13/तेरह/08 दिनांक 27 जून 2024 को देखा जा सकता है।

GTM Kit Event Inspector: