scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

8.5 किलो गांजा एवं 300 क्वाटर देशी शराब किया बरामद,  04 आरोपियों को किया गिरफ्तार  

Scn News India
नीता वराठे 
पुलिस ने नशे के विरुद्घ की बडी कार्यवाही 
8.5 किलो गांजा एवं 300 क्वाटर देशी शराब किया बरामद
 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार  
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री.निष्चल एन. झारिया के द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा शराब बेचने वाले आरोपियों के विरुद्घ कडी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी ,श्रीमान एसडीओपी महोदय बैतूल सुश्री शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन  में थाना गंज पुलिस द्वारा 8.5 किलो गांजा एवं 300 क्वाटर देशी शराब बरामद किया गया है।
            घटना का विवरण – दिनांक 02.10.2024 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दो लडके मलकापुर रेलवे स्टेशन के पास बेग में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये खडे हैं की सूचना पर थाना गंज पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों लडकों को पकडा जिन्होंने अपना नाम दीपक पिता राजवीर मोरवंशी उम्र 26 साल नि. ओझाढाना तथा आदित्य पिता मुकेश ओटवाल उम्र 24 साल नि. इच्छावर जिला सीहोर का बताया जिनके कब्जे से दो बेग में करीब 8.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,20,000 रूपये का गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त किया गया दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया ,आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ की जो आकाश पिता हल्लू अहाके उम्र 26 साल नि. ओझाढाना के द्वारा गांजा बेचना बताया जो आरोपी आकाश अहाके को उसके घर से विधिवत गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ मोनीबुडा छत्तीसगढ से बैतूल शहर में बेचने के लिये लाए थे । तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गंज में अपराध क्र. 358/24 धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया । 
एक अन्य मामले में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति सफेद बोरी में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने के लिये घूम रहा है , की सूचना पर थाना गंज पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी बाबू सिंधी उर्फ राजकुमार पिता लद्धाराम बाधवानी उम्र 40 साल नि. भग्गूढाना के कब्जे से 300 क्वाटर देशी शराब कुल 54 ली. कीमती 18,000 रू. को विधिवत समक्ष गवाहान जप्त किया गया व आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । 
विशेष भूमिका – उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया , उप निरीक्षक इरफान कुरैशी ,सउनि उमेश बिल्लारे, प्रआर आशीष ,प्रआर रामदास , प्रआर अतुल , प्रआर शंकरराव करोले ,आर मनोज , अनिरुद्ध , नरेंद्र, उत्कर्ष , गजानंद , सायबर सेल आर दीपेंद्र की विशेष भूमिका रही ।
GTM Kit Event Inspector: