आरआई को किया तत्काल निलंबित-दूषित पानी की समस्या को लेकर मुलताई के तिलक और शास्त्री वार्ड में घर घर पहुंचे कलेक्टर श्री सूर्यवंशी
ब्यूरो रिपोर्ट
मुलताई के तिलक और शास्त्री वार्ड में दूषित पानी से लोगों को उल्टी दस्त होने की घटना सामने आने पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने रविवार को मुलताई पहुंचकर प्रभावित वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने घर.घर जाकर प्रभावित रहवासियों से चर्चा की और उनका हाल.चाल जाना। साथ ही गंभीर मरीजों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराए जाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वार्ड में स्थित नालियों और वॉल चैंबरों पानी की टंकी को भी देखा। वॉल चैम्बरों के आस.पास गंदा पानी डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश नगर पालिका के अधिकारियों को दिये। इसके अलावा पानी की टंकी की सफाई करने प्रभावित वार्डों की पुरानी पाइपलाइन बदलने के भी निर्देश नगर पालिका को दिए गए। इस दौरान लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने नगरपालिका के आरआई को तत्काल निलंबित किए जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अनीता पटेल पीएचईए जल संसाधन विभाग नगर पालिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।