scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

थाना सांईखेड़ा पुलिस ने चोरी के आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Scn News India

sai 3

दिनु पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा:- ग्राम सोनोरी में एक किसान के खेत के मकान में रखा खेती का सामान व पानी कि मोटर केबल चोरी कर ले भागे चोर दिनांक 24.08.24 को आवेदक नरेन्द्र पिता गुलाबराव पवार एवं श्रवण पिता चिन्धया पवार दोनो निवासी ग्राम सोनोरी ने थाना आकर एक लिखित आवेदन दिया कि हम आवेदकगण उक्त पते पर निवास करते हैं तथा खेती किसानी का काम करते है मुझ नरेन्द्र पवार का खेत ग्राम सोनोरी एवं उमनबेहरा के सिवाने पर डेम के पास है,मेरे खेत के बाजू मे ही मेरे बडे पिताजी का लडका श्रवण पवार का खेत भी है,मेरे खेत मे मेरा कच्चा मकान बना हुआ है,जिसमे हम दोनो भाईयों का अपना अपना खेती का सभी सामान रखते है ।

WhatsApp Image 2024 08 27 at 16.20.31 531a59b0

दिनांक 19.08.2024 को मैं जब खेत गया था तो मैने दरवाजा खोलकर देखा तो मेरा एवं मेरे भाई श्रवण का पूरा सामान घर में रखा था फिर मैं दरवाजे मे ताला लगाकर घर आ गया था,जब दिनांक 21.08.2024 को सुबह 11.00 बजे करीब मैं एवं मेरी पत्नी वंदना खेत पर गये तो देखा कि मेरे घर के ऊपर के कवेलू निकले हुए थे जब हमने ताला खोलकर देखा तो मेरी 3HP की CRI कंपनी की 02 मोटर,800 फीट वायर ,70 फीट केवल,पाने का पूरा सामान एवं भाई श्रवण पवार की 3HP की किसान कंपनी की 01 मोटर ,60 फीट केवल,40 फीट वायर नही दिखे जिन्हे कि कोई चोर रात मे घर के ऊपर के कवेलू हटाकर घर मे घुसकर चोरी कर ले गया है । मेरे सामान की कीमत करीबन 24500 रूपये व मेरे भाई श्रवण पवार के सामान की कीमत करीब 15000 रूपये होगी । मेरी दोनो मोटर के ऊपर अंग्रेजी मे लाल पेंट से N लिखा है व श्रवण की मोटर के ऊपर लाल पेंट मे S लिखा हुआ है । हमे शक है कि उमनबेहरा के झुम्मक इवने एवं सुभाष बरकडे ने रात में हमारे मकान के कबेलू हटाकर मेरे घर मे घुसकर चोरी की होगी,पहले भी इन दोनो ने छोटी मोटी चोरी की थी,जिसकी रिपोर्ट हमने नही की थी । आवेदन जांच पर से थाना साँईखेडा मे अपराध क्र.230/24 धारा 331(4),305(ए),3(5) बीएनएस का पाया जाने से आरोपियो को दिनांक 27.08.2024 को धरपकड कर आरोपी सुभाष पिता पारधी बरकडे एवं झुम्मक पिता जुगरू इवने दोनो निवासी उमनबेहरा से घटना के संबंध मे पूछताछ की गयी जिन्होने चोरी करना स्वीकार किया , आरोपियो से चोरी गया माल मसरूका जप्त कर दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मान.न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी साईखेडा निरीक्षक मुकेश ठाकुर, उनि पूनमचंद साहू प्र.आर.485 रामानंद धुर्वे,प्र.आर.529 दिलीप झरबडे,प्र.आर.391 बलवीर मर्सकोले, चालक प्र.आर.282 रविन्द्र नागले,आर.603 विनोद साहू,आर.438 अमित टेकाम ,.आर.425 देवेन्द्र ठाकुर ,आर 633 कमलेश डेहरिया ,आर.454 संतराम उइके,आर.410 अविनेश चौरे की सराहनीय भूमिका रही ।

GTM Kit Event Inspector: