scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

दुर्गा विसर्जन के दौरान कोसमी डैम में युवक की डूबने से मौत

Scn News India

नीता वराठे 

दुर्गा विसर्जन के दौरान कोसमी डैम में एक युवक की  डूबने से मौत हो गई। मृतक राजेश इवने पिता साहेबलाल इवने कोसमी का रहने वाला था । जानकारिनुसार कोसमी से दुर्गा विसर्जन के लिए राजेश इवने ,कमलेश मस्कोले सहित अन्य  ग्रामीण युवक  कोसमी डैम पहुंचे थे । मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के बाद लकड़ी का पीढ़ा बहने लगा । जिसे पकड़ने के लिए राजेश इवने पानी में उतर गया , साथियों ने माना भी किया की आगे मत जाओ ।परंतु उनकी बातो को अनसुना कर वह पीढ़ा पकड़ने गहराई में चले गया और डूबने से उसकी मौत हो गई । घटना के बाद अफरा तफरी मच गई।

लोगो ने तत्काल डायल 100 को सुचना दी जिस पर नजदीकी सोनाघाटी पुलिस चौकी प्रभारी वाहिद खान , सहायक उप निरीक्षक नावरे एवं अभिजीत खलतकर  पुलिस बल एवं  एसडीआरएफ टीम के साथ के मौके पर पंहुचे और मोटर बोट की सहायता से शव को गहरे पानी से ढूंढ बाहर निकला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले  को विवेचना में लिया है। एवं  पंचनामा कारवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद से  ग्रामीणों में शोक की लहर है। 

GTM Kit Event Inspector: