मातृ-पितृ पूजन दिवस हमारी जड़ों और संस्कारों से जोड़ता है: हेमंत खंडेलवाल
ब्यूरो रिपोर्ट
- मातृ-पितृ पूजन दिवस हमारी जड़ों और संस्कारों से जोड़ता है: हेमंत खंडेलवाल
- भारत भारती विद्यालय में बच्चों ने किया माता-पिता का पूजन, छलके भावनाओं के आंसू
- श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रयास से सैकड़ों घरों में दिया भारतीय संस्कृति का संदेश
बैतूल। श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल द्वारा भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत भारती आवासीय विद्यालय सहित जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों और कई घरों में मनाया गया।
भारत भारती विद्यालय में शुक्रवार सुबह 9 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल और प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में राजीव रंजन झा और समिति के संरक्षक राजेश मदान शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र परसाई ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद विधिवत पूजन की प्रक्रिया शुरू हुई। समिति के संरक्षक राजेश मदान और राजीव रंजन झा ने मुख्य अतिथि हेमंत खंडेलवाल और अन्य अतिथियों का शॉल, श्रीफल और साहित्य देकर स्वागत किया। इस दौरान राजेश मदान ने बताया कि संत आशारामजी बापू की प्रेरणा से यह आयोजन पिछले कई वर्षों से जिले में हो रहा है।
– माता-पिता और गुरु के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
मुख्य अतिथि विधायक हेमंत खंडेलवाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मातृ-पितृ पूजन दिवस एक ऐसा भावुक आयोजन है, जो हमें हमारी जड़ों और संस्कारों से जोड़ता है। माता-पिता और गुरु के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति हमें बुजुर्गों और माता-पिता के सम्मान की शिक्षा देती है।
प्रांत सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। राजीव रंजन झा ने कहा कि वेलेंटाइन डे जैसी पाश्चात्य संस्कृति से बचकर हमें अपनी परंपरा और संस्कारों को आगे बढ़ाना चाहिए।
– बच्चों ने माता-पिता का तिलक, पूजन, आरती और परिक्रमा कर लिया आशीर्वाद
इस भावुक आयोजन में प्राथमिक कक्षा के बच्चों ने अपने माता-पिता का तिलक, पूजन, आरती और परिक्रमा कर आशीर्वाद लिया। बच्चों और माता-पिता के बीच का यह स्नेहपूर्ण पल इतना भावुक था कि कई की आंखें नम हो गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को मिठाई और सत्साहित्य वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य अजय भारती ने किया और आभार प्रदर्शन प्रधानाचार्य वैभव जोशी ने किया। इस आयोजन में सैकड़ों विद्यार्थी, अभिभावक और विद्यालय के आचार्यगण उपस्थित रहे। श्री योग वेदांत सेवा समिति ने इस कार्यक्रम को जिले भर में सफलतापूर्वक आयोजित कर भारतीय संस्कृति का एक उज्ज्वल उदाहरण प्रस्तुत किया।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के साधक रविकांत आर्य, मोहन मदान, रोहित मिश्रा सहित विद्यालय के समस्त आचार्यगण का योगदान सराहनीय रहा।