राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी ने स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया
नीता वराठे
राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला संगठन ने दिवाली के अवसर पर ग्राम बोरी में जाकर दिया तेल बाती का वितरण किया एवं ग्रामीणों को स्वच्छता और नशा मुक्ति का पाठ पढ़ाया विगत 10 सालों से या संस्था अनेक आयोजन करती आ रही है राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष कविता मालवीय ने बताया कि हम यहां पर समय-समय पर आकर के स्वास्थ्य शिविर ,ठंड के दिनों में कंबल वितरण ,अनुपयोगी कपड़ों को संग्रहित कर वितरित करने का काम, महिलाओं के लिए विटामिन की दवाइयां उन्हें वितरित करना ,और ग्रामीणों में शिक्षा की कमी होने के कारण स्वच्छता एवं नशा मुक्ति की जागरूकता हमारे द्वारा दी जाती हैं।
इसमें कंधे से कंधा मिला करके राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिला अध्यक्ष लता सोनी सचिन पिंकी नामदेव सदस्य सरिता पवार एवं अन्य बहने सहयोग प्रदान करती रही है ।संस्था का उद्देश्य है ग्रामीणों को बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य और जीवन मुल्क मूल्यों से अवगत कराना और उनके जीवन शैली को बेहतर बनाना इस तारतम में विगत 10 सालों से ग्राम बोरी को संस्था ने गोद लिया हुआ है ।और समय अनुसार जाकर उनकी समस्याओं को सुनना और उनका निराकरण करना ही संस्था करती आ रही है।