रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में दो और आरोपियों की गिरफ्तारी, भेजा जेल
नीता वराठे
थाना सारणी के अंतर्गत बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख की आत्महत्या के मामले में सारणी पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस प्रकार प्रकरण में कुल 6आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ज्ञात हो कि मृतक के सुसाइड नोट में 10 लोगों का नाम दर्ज था, जिन पर मृतक को मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने तथा उसकी सामाजिक छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया गया है। नामजद आरोपियों में रंजीत सिंह, प्रकाश शिवहरे, दीपक शिवहरे, प्रमोद गुप्ता, अभिषेक साहू, मोहम्मद नसीम रजा, शमीम रजा, नाजिया बानो, करण सूर्यवंशी और भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ थाना सारणी में अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विस्तृत जांच जारी है।
दो आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया के निर्देशानुसार, आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिएलगातार प्रयास जारी है । आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई विशेष अनुसंधान दल (एसआईटी) ने आरोपी भोला सिंह उर्फ रामनारायण सिंह और शमीम रजा को गिरफ्तार किया। आरोपियों को बैतूल लाकर आज दिनांक 25.10.2024 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पूर्व में की गई गिरफ्तारी
इस प्रकरण में पुलिस द्वारा पहले ही प्रमोद गुप्ता, दीपक शिवहरे, अभिषेक साहू, और मोहम्मद नसीम रजा को गिरफ्तार किया जा चुका है।
इस कार्रवाई में विशेष अनुसंधान दल के निरीक्षक अरविंद कुमरे, निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक आसिफ, वसंत, आरक्षक रविमोहन, सुभाष मंडलोई, और राजू वरकड़े ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने शेष चार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एसआईटी को लगातार प्रयासरत रहने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा विगत दिनों फरार आरोपियों की इनाम उद्घोषणा की राशि बढ़ाकर ₹5000 की जा चुकी है। जल्द ही शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।