scn news india

मध्य प्रदेश का यूनिक और इनोवेटिव डिजिटल मीडिया

Betul

4 नवम्बर को बाईक रैली द्वारा जिले मे विधिक सेवा सप्ताह का प्रारंभ

Scn News India

नीता वराठे 

म०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं मान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल के मार्गदर्शन में दिनांक 09 नवंबर 2024 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 04.11.24 से 09.11.24 तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह पूरे बैतूल जिले मे मनाया जा रहा है।

सचिव्  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बैतूल महजबीन खान ने बताया की सप्ताह की अलग-अलग तिथियों मे बाईक रैली, जेल मे जागरूकता शिविरों का आयोजन, वृद्धाश्रम मे स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय / महाविद्यालय में बच्चों के मध्य निबंध, चित्रकला, नुक्कड नाटक व क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। इसके अतिरिक्त बालगृह, संप्रेक्षण गृह, श्रमिक बस्तीयों एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया जावेगा।

सप्ताह के अंतिम दिवस अर्थात 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस के दिन प्रशासन, पुलिस एवं अन्य विभागों के समन्वय से तथा एनजीओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से विधिक जाकरूगता हेतू मैराथान दौड एवं विधिक सेवा प्रदर्शनी आयोजित कर विधिक सेवा सप्ताह का समापन किया जावेगा ।

उक्त कार्यक्रम का उददेश्य विधिक सेवा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं उक्त योजनाओं का लाभ लेने के संबंध में विहित प्रकिया की जानकारी प्रदान करना तथा जनसामान्य तक न्याय की पहुँच सुनिश्चित करना है ।

4 नवम्बर को प्रातः 09 बजे बाईक रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा हरी झंडी दिखाकर जिले मे विधिक सेवा सप्ताह का प्रारंभ किया जायेगा। बाईक रैली जिला न्यायालय परिसर बैतूल से होकर बस स्टेंड रोड से अंबेडकर चौक, मैकनिक चौक, बाबू चौक होते हुये कॉलेज रोड (जे.एच. कॉलेज बैतूल) से गणेश चौक कोठीबाजार से कोतवाली थाना से लल्ली चौक होते हुये कलेक्ट्रेट ऑफिस से वापस जिला न्यायालय परिसर बैतूल में समापन किया जावेगा।

बाईक रैली में डिफेंस काउंसल, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेंटियर्स, न्यायालय एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओं सदस्य आदि शामिल होगे।

GTM Kit Event Inspector: