scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

शिव कुमार यादव का आकास्मिक निधन आश्रित परिवार को समिती ने दी आर्थिक सहायता

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

सारनी*– सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंता कार्यालय के अधीक्षण अभियंता क्रय एवं कार्य प्रकोष्ठ में कार्यरत शिव कुमार यादव कार्यालय सहायक का आकास्मिक निधन हुआ। स्व सुरक्षा निधी समिती द्वारा आश्रित परिवार के नामित सदस्य श्रीमति शिवचरणी यादव को उनके बैंक के संयुक्त खाते में रूपए पछत्तर हजार की आर्थिक सहायता आर टी जी एस के माध्यम से स्थानांतरित की गई है । स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिती के निर्णयानुसार एक फरवरी-2023 के पश्चात नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को पछत्तर हजार रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान की जाती है।अंशदान के रूप में रूपये 150/- प्रति सदस्य वेतन से कटौती की जाती है। समिती ने कंपनी केडर के अधिकारी एवं कर्मचारी जो अभी तक सदस्य नहीं बन पाये हैं, उनसे सदस्यता ग्रहण करने का आग्रह किया है। मुख्य अभियंता मानव संसाधन एवं प्रशासन जबलपुर द्वारा इस संबंध में परिपत्र जारी कर सदस्यता अभियान में सहयोग की अपेक्षा की है। श्री सूने ने बताया कि स्व सुरक्षा निधी समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर के साथ ही उनके टीम के महत्वपूर्ण योगदान को भुलाया जा नहीं सकता है। समिती द्वारा आश्रित परिवार को भुगतान पत्र सौंपते सचिव अम्बादास सूने , इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता क्रय एवं कार्य कार्यालय से पंचम पंडोले , सुनील थंक्कापन सहित अंकित यादव भी उपस्थित थे।