21 नवंबर को बगडोना से पाथाखेड़ा तक निकलेगी यूनिटी मार्च यात्रा

ब्यूरो रिपोर्ट
➡️ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती पर 21 नवंबर को निकलेगी यूनिटी मार्च यात्रा
➡️ 21 नवंबर को बगडोना से पाथाखेड़ा तक निकलेगी यूनिटी मार्च यात्रा
➡️ प्रभारी कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के दिए निर्देश
मेरा युवा भारत बैतूल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिले में यूनिटी मार्च यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह पद यात्रा 21 नवंबर को प्रातः 11 बजे सरदार विष्णु सिंह उईके शासकीय महाविद्यालय बगडोना से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा समक्ष श्रद्धांजलि अर्पित कर तथा आत्मनिर्भर भारत की शपथ के साथ प्रारंभ होगी, जो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाथाखेड़ा पहुंचेगी। इस दौरान यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उईके, प्रदेश अध्यक्ष व बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री मोहन नागर, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उईके व श्री सुधाकर पवार शामिल होंगे।
➡️ 22 नवंबर को मांडवी से आठनेर तक निकलेगी पद यात्रा
पदयात्रा, एकता मार्च की नोडल अधिकारी श्रीमती सुषमा गवली जिला युवा अधिकारी माय भारत बैतूल ने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जन्म जयंती पर 22 नवंबर को श्री गणेश कॉलेज मांडवी से पुलिस ग्राउंड आठनेर तक पदयात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि यूनिटी मार्च का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गर्व, एकता और समरसता की भावना को सुदृढ़ करना है। यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल जी के आदर्शों और योगदानों को याद करने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। यात्रा का प्रारंभ सुबह 11 बजे होगा और समापन शाम 3 बजे होगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी। साथ ही यात्रा के दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्श पर निर्मित संगोष्ठी चर्चाएं आदि का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने भारत पोर्टल पर अपना पंजीयन कर पदयात्रा में अधिक से अधिक प्रतिभागियों सम्मिलित होने की अपील की है।
➡️ साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था के दिए निर्देश
प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जन्म जयंती पर 21 और 22 नवंबर को आयोजित यूनिटी मार्च यात्रा के सफल आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री जैन ने पदयात्रा, एकता मार्च की नोडल अधिकारी श्रीमती सुषमा गवली जिला युवा अधिकारी माय भारत बैतूल को नियुक्त किया है। इसके अलावा उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पदयात्रा एवं कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए हैं। संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी को साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारी को पदयात्रा के दौरान यातायात के समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। अनुविभागीय अधिकारी को पदयात्रा के दौरान कानून व्यवस्था का बनाए रखने के निर्देश दिए।