scn news india

भारत सरकार द्वारा ट्रेडमार्क पंजीयन

Betul

100 फ़ीसदी डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ को कलेक्टर श्री जैन ने किया सम्मानित

Scn News India

ब्यूरो रिपोर्ट 

विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत जिले में मतदाताओं से प्राप्त गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को गुरुवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन द्वारा सम्मानित किया गया।

विधानसभा आमला के मतदान केंद्र 250 के बीएलओ शिक्षक श्री दीपक वर्मा ने अपनी विधानसभा में सर्वप्रथम 100 फ़ीसदी डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा किया। आमला के ही मतदान केंद्र 160 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता पवार ने भी शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।

इसी तरह विधानसभा मुलताई में मतदान केंद्र 200 की बीएलओ शिक्षक श्रीमती सत्यभामा कवड़कर एवं मतदान केंद्र 201 की बीएलओ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मीना चढ़ोकार ने भी 100 फ़ीसदी डिजिटाइजेशन कर अपनी विधानसभा का नाम अग्रणी सूची में दर्ज कराया है।

कलेक्ट्रेट में प्रभारी कलेक्टर श्री अक्षत जैन ने चारों बीएलओ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण में इस प्रकार की सक्रियता अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने आमला के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया और मुलताई के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री राजीव कहार के कार्यों की भी सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मकसूद अहमद सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।