मदर’एस ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल सारणी में बच्चों का दिवाली सेलिब्रेशन कार्यक्रम संपन्न
ब्यूरो रिपोर्ट
मदर’एस ग्लोरी प्री प्राइमरी स्कूल सारणी में बच्चों का दिवाली सेलिब्रेशन संपन्न हुआ।जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता ,दिया डेकोरेशन, आरती की थाली डेकोरेशन एवं सोलो डांस कंपटीशन भी कराया गया।सभी विजेता बच्चों को दीपावली की बधाई के साथ पुरूस्कार भी दिया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने राम सीता एवं रावण बनकर नाट्य प्रस्तुत किया और बच्चों को बताया कि हम दिवाली क्यों मनाते हैं। इसी के साथ बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली बनाई एवं नृत्य प्रस्तुत किया। रंगोली में स्वरांश सूर्यवंशी प्रथम, आर्यन वानखेडे द्वितीय एवं भूमिका गोडाहै तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह नृत्य प्रतियोगिता में तन्वी यादव प्रथम ,यामी शर्मा द्वितीय एव एवं विदुषी मलईया तीसरे स्थान पर रही।